India Vs Bangladesh Asia Cup Final 2018: MS Dhoni breaks Virender Sehwag's record | वनइंडिया हिंदी

2018-09-28 3,340

India's limited-overs wicket-keeper batsman Mahendra Singh Dhoni on Friday added another feather to his illustrious cap as he surpassed former India batsman Virender Sehwag on the list of Indian batsmen with most ODI runs against Bangladesh. #Asiacup2018, #MSDhoni, #virendersehwag, #INDvsBAN

महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ एक विशेष रिकॉर्ड अपने नाम किया। धोनी ने मैच में छह रन बनाते ही वनडे में वीरेंद्र सहवाग के बांग्‍लादेश के खिलाफ स्‍कोर को पछाड़ा दिया। वीरेंद्र सहवाग ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 12 मैंच में 503 रन बनाए हैं। धोनी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने 20वें मुकाबले में उन्‍हें पछाड़ा। इस लिस्‍ट में अभी भी टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली 11 वनडे में 654 रन के साथ पहले स्‍थान पर बने हुए हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे में धोनी का औसत 81.75 का है। हाल ही में धोनी ने वनडे में 10 हजार रन पूरे किए थे। वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्‍लेबाज हैं।

Free Traffic Exchange